Type Here to Get Search Results !

साइबर सुरक्षा और मानवाधिकार पर कार्यशाला आयोजित

बेगमगंज।   पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में रूसा एवं वर्ल्ड बैंक अंतर्गत शनिवार को प्राचार्य  कल्पना जाम्भुलकर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तथा राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर केके साहू और  प्रताप सिंह कोली के संयोजन में साइबर सुरक्षा और मानवाधिकार विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता थाना बेगमगंज के उपनिरीक्षक  राहुल भिड़े, आरक्षक  अरविंद कुमार  थे। मुख्य वक्ता  राहुल भिड़े ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया के पासवर्ड बड़े बनाना चाहिए। कार्यशाला के दूसरे वक्ता श्री अरविंद कुमार  ने सोशल मीडिया द्वारा किए जा रहे आर्थिक अपराधों के बारे में जानकारी दी। दोनों वक्ताओं ने साइबर सुरक्षा और मानवाधिकारों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर वर्ल्ड से मानव अधिकार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य  कल्पना जाम्भुलकर ने अपने संबोधन में कहा कि साइबर सुरक्षा के बारे में महाविद्यालय की छात्राओं को ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि छात्राएं आसानी से साइबर अपराध का शिकार हो जाती है और साइबर अपराध से सबसे अधिक छात्राओं के मानवाधिकार प्रभावित होने का खतरा रहता है। प्रोफेसर दीपक कुमार अहिरवार ने भारतीय संविधान में वर्णित मानवाधिकारों पर पड़ने वाले साइबर अपराधों के असर पर प्रकाश डाला। 

साइबर सुरक्षा और मानवाधिकार पर कार्यशाला आयोजित

कार्यक्रम में स्पोर्ट ऑफिसर  अभिलाषा वशिष्ठ,  आकांक्षा,  सुष्मिता चौरसिया एवं वीर सिंह लोधी सहित समस्त स्टाफ एवं सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में स्पोर्ट ऑफिसर डॉक्टर सुमित सिंह द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.