मुंबई। देश के फटाफट कार्निवाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज आज से होने वाला है। इसकी शुरुआत कुछ देर बाद पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच ओपनिंग मैच से होगी। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का ऑफिशियल पार्टनर टाटा टियागो EV को बनाया गया है।
कंपनी IPL मैचों के दौरान टियागो EV को सभी 12 स्टेडियमों में डिस्प्ले करेगी। साथ ही कुछ बेहद रोचक कॉन्टेस्ट भी कराएगी, जिससे ऑडियन्स को कनेक्ट किया जाएगा। टाटा ईवी के भाग्यशाली ओनर्स को मैच की प्राइस सेरेमनी में खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रजेंट देने का मौका भी मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर को चुनिंदा IPL मैचों के टिकट भी देगी। IPL टूर्नामेंट के दौरान कंपनी ‘100 reasons to go. ev with Tiago.ev’ कैंपेन चलाएगी, जो लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने के लिए इन्करेज करेगी। इस अभियान का उद्देश्य इलेक्ट्रिक कार अपनाने के मिथकों को तोड़ना है।
