Type Here to Get Search Results !

गरीब आदिवासी के साथ कियोस्क संचालक ने की 70 हजार की ठगी

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है वृद्ध 

बेगमगंज।  तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में कियोस्क चालकों की मनमर्जी और ठगी के मामले आए दिन प्रकाश में आते हैं। और पीड़ितों द्वारा धोखाधड़ी करने वाले कियोस्क संचालकों की अनेक बार शिकायतें भी की जाती हैं। किंतु कियोस्क संचालकों के ऊपर कोई कठोर कानूनी कार्यवाही ना होने से इनके हौसले बुलंद हैं। और आए दिन यह सीधे-साधे असाक्षर लोगों के साथ ठगी करने से बाज नहीं आ रहें। ऐसा ही एक मामला बेगमगंज के राजाधार पड़रिया गांव से एक बार फिर सामने आया है। जहां पर वृद्ध भोगी राम आदिवासी ने कियोस्क संचालक अभिषेक लोधी पर खाते से 70 हजार रुपये अंगूठा लगवाकर  ठगी करने का आरोप लगाया हैं।

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा वृध्द

आपको बता दें कि वृद्ध आदिवासी को खाते से राशि निकालने की जानकारी नहीं थी, यह जानकारी उसके बेटे को लगी तब उसने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवा तब उसे पता चला ।  करीब तीन माह से पीड़ित कियोस्क संचालक द्वारा की गई ठगी की जगह-जगह शिकायत कर रहा है। लेकिन अभी तक वृद्ध को न्याय नहीं मिला। 

सुल्तानगंज थाना प्रभारी जयदीपसिंह भदोरिया ने बताया मामला मेरे संज्ञान में है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है जांच में दोषी पाए जाने पर कियोस्क संचालक के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.