बेगमगंज। मुकद्दस रमजान शरीफ में 10 दिन के लिए विशेषकर मस्जिदों के अंदर एतकाफ के लिए बैठा जाता है जिस में किए जाने वाले काम और किस तरह बैठना है किस जरूरत के लिए ही बाहर निकलना है एतकाफ में की जाने वाली नियत और इबादतों को लेकर जामा मस्जिद और मस्जिद नूर हिदायतपुर मैं तरबियती कैंप आयोजित किया गया है।
![]() |
| मस्जिद का खूबसूरत मंजर |
जिसमें सोमवार को ज़ोहर की नमाज़ के बाद जामा मस्जिद में मस्जिद मोहम्मदी, मरकज़, ज़करिया, फाटक वाली, मक़बरा, नीम वाली,मंडी वाली, अमीर दाद खां, पीराशाह,मलंगशाह,
वहीं मस्जिद नूर हिदायतपुर में मस्जिद बिलाल,मदीना मस्जिद पठान वाली, मस्जिद अक्सा, मक्का मस्जिद बालाई टेकरी, के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में एतक़ाफ में बैठने वाले लोगों का तरबियती कैंप रखा गया है जहां एतक़ाफ के फज़ाईल, मसाईल व मक़ासिद पर उलामा ए किराम तरबियत देंगे।

