मुंबई। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे मैच में क्रिकेटर ऋषभ पंत अपनी टीम के लिए चीयर करने पहुंचे। दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद ये क्रिकेट मैच के दौरान ऋषभ का पहला अपीयरेंस था।
स्टेडियम में मैच के दौरान ऋषभ पंत की फैन ने ‘थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं हैं’ लिखा हुआ प्लेकार्ड हाथ में लेकर फ्लैश किया।
इस पर उर्वशी रौतेला ने रिएक्ट किया है। उर्वशी ने इस प्लेकार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूछा- क्यों ? इसके बाद ऋषभ के फैंस लगातार उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा- ऋषभ भैया को नजर लग जाती ना! जबकि किसी ने उर्वशी के ही गाने पर मजेदार तरीके से कमेंट करते हुए लिखा- उर्वशी, उर्वशी, टेक इट ईजी उर्वशी!
