मुंबई। रामानंद सागर के फेमस टीवी सीरियल रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने फैंस को खास अंदाज में हनुमान जयंती की बधाई दी है। दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हनुमान चालीसा का पाठ करती हुई नजर आ रही हैं।
हनुमान चालीसा का वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- ‘आप सभी को हनुमान जी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।’ चर्चित वीडियो में दीपिका पिंक-ग्रीन बॉर्डर वाली येलो साड़ी में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने बालों को खुला रखा है और बेहद लाइट मेकअप के साथ वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
दीपिका के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘ आपके मुंह से हनुमान चालीसा सुनकर अच्छा लगा। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आपने एक-एक शब्द कितने सही तरीके से बोला है।’ तीसरे यूजर ने कहा- ‘सीता माता आपको भी हनुमान जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं।’
