Type Here to Get Search Results !

केन विलियमसन ODI वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर

मुंबई। वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार प्लेयर केन विलियमसन घुटने की चोट की वजह से वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

विलियमसन चोट की वजह से वापस अपने देश न्यूजीलैंड लौट गए थे और मंगलवार को स्कैन से पुष्टि हुई कि उन्हें अपने दाएं घुटने का सर्जरी करवानी होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान के अनुसार दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज का अगले तीन हफ्ते के अंदर सर्जरी की जाएगी। इसके बाद उन्हें इससे उबरने के लिए कम से कम 6 महीने लग सकते हैं। इस कारण हो सकता है कि वह वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

वहीं अपने चोट के बाद केन विलियमसन ने बयान दिया है। विलियमसन ने कहा, मुझे पिछले कुछ दिनों में बहुत समर्थन मिला है और इसके लिए मैं गुजरात टाइटंस और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है, लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है। इसमें कुछ समय लगने वाला है, लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.