जयपुर। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स को इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने होमग्राउंड पर करारी हार झेलनी पड़ी। टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 112 रन से हरा दिया।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेजबान टीम 172 रन का टरगेट चेज करते हुए महज 59 रन पर सिमट गई। यह IPL हिस्ट्री का तीसरा सबसे छोटा इनिंग टोटल है। दूसरा सबसे छोटा स्कोर भी RR के ही नाम है। 2009 में टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी। तब भी बेंगलुरु ने ही टीम को ऑलआउट किया था।
लीग के सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड RCB के नाम दर्ज है। बेंगलुरु की टीम 2017 में कोलकाता के खिलाफ 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी।