बेगमगंज। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के डिफाल्टर किसानों पर बकाया कालातीत फसल ऋण के ब्याज माफ करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रदेश की सरकार अन्न दाताओं के साथ है किसानों के दर्द को समझती है मैं भी एक किसान हूं किसानों के दर्द को महसूस करता हूं पूर्व की सरकार ने 0 प्रतिशत ब्याज की स्कीम को बंद किया जिससे किसान परेशान थे तब मुख्यमंत्री ने किसानों के दर्द को समझते हुए यह योजना लागू की है।
![]() |
संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह और क्षेत्र के किसानों का |
उक्त उद्गार क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने एलएसएस परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना कार्यक्रम में उपस्थित किसानों के समक्ष कहीं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2023 की स्थिति पर अल्पकालीन फसल ऋण व मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को मिलाकर कुल 2 लाख रुपए तक के बकाया ऋण (मूलधन व ब्याज) वाले डिफाल्टर किसानों के ब्याज माफ किए जा रहे हैं ब्याज की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी। तेरह सहकारी समितियों के करीब 2620 किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
श्री सिंह ने कमलनाथ की सरकार जो कुछ 15 माह चली थी उस पर कटाक्ष करते हुए कहा की प्रभारी मंत्री जब सिलवानी आए थे तो आदिवासी समुदाय के लोगों ने उन्हें घेर लिया था और विभिन्न मांगे की थी। जनसमस्याओं से घबराकर वह गए तो दोबारा कभी लौट कर नहीं आए ऐसे थे कमलनाथ सरकार के मंत्री और एक हमारे शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार है जो लाडली लक्ष्मी योजना 1 और दो के बाद अब लाडली बहना योजना लागू कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने सोचा कि पुरुषों के मन में यह विचार न आए है बहनों के लिए सरकार ₹1000 देगी। पर सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया इसलिए कृषक ब्याज माफी योजना लागू कर यह बताया है कि हर वर्ग के लोगों का सरकार पूरा ख्याल रख रही है। सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र में सेमरी जलाशय योजना से 90 गांव को जोड़कर शुद्ध पेयजल भेजने का प्रयास किया गया है शेष गांव में भी योजनाएं स्वीकृत की जा रही हैं ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। यह सब प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां हैं जो आप देख रहे हैं आज बेगमगंज स्वच्छता के मामले में और खूबसूरती के मामले में आगे चल रहा है राहतगढ़, विदिशा और दूसरे इलाकों के लोग वीडियो बनाकर ले जाते हैं मेरा बेगमगंज नंबर वन की तरह उनके शहर भी ऐसे ही नजर आए इसके लिए वह वहां के जनप्रतिनिधियों को बताते हैं। नगरपालिका की टीम इसमें पूर्ण रूप से काम कर रही है अधिकारियों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत का जिला सहकारी रायसेन की महाप्रबंधक आकाशदीप ने फूल माला से स्वागत किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक आकाशदीप ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना अंतर्गत की विस्तृत जानकारी दी। इसके तत्पश्चात कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भार्गव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को ब्याज माफी के प्रमाण पत्र देकर और फूल माला पहनाकर उनका अभिवादन किया। मंचासीन नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी दुबे, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, मेहरबान सिंह लोधी, भगवान सिंह सोलंकी, पार्षद पिंटू जैन, ओमकार यादव, गुलाब रजक, बृजेश लोधी, सरपंच भगवान सिंह, सुश्री ज्योति श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।