बेगमगंज। आज रविवार को सुबह 10 बजे से तीखी धूप शाम करीब 4 बजे तक रही ।इसके बाद अचानक आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया और धूल भरी आंधी चलने लगी । जिससे राहगीर एवं दुकानदार परेशान हुए । शाम होते- होते तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई ।हवा के चलते नगर सहित कई गांव में जो बिजली गई तो रात भर बिजली गुल रही ।
खरीदी केंद्रों पर किसान अपनी उपज को पानी की बूंदाबांदी से बचाते हुए नजर आए।
![]() |
खरीदी केंद्रों पर खुले में पड़ा गेंहू । |
किसानों ने नाराजगी जताते बताएगा केंद्रों पर बारिश से उपज को बचाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। इस समय केंद्रों पर तुला हुआ माल भी परिवहन नहीं हो रहा है । जिससे किसानों के साथ समितियों की भी परेशानी अधिक बढ़ गई है। केंद्र पर हजारों कुंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ है ।परिवहन होने की प्रत्याशा में समिति प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने केंद्रों पर खरीद किए गए गेहूं को बचाने के लिए अपने स्तर से व्यवस्था करना शुरू कर दिया गया है । खबर लिखे जाने तक मौसम बहुत ज्यादा खराब होने से नागरिकों एवं किसानों में चिंता देखी गई ।