बेगमगंज। नगर पालिका परिषद द्वारा बताया गया कि नगर के सभी 18 वार्डों में लगातार विकास कार्य जारी । आज विकास कार्यों की श्रंखला में नगर के वार्ड 5 में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी , उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी , वार्ड पार्षद अजय सिंह जाट पार्षद प्रतिनिधि सत्यजीत दुबे पार्षद प्रतिनिधि बृजेश लोधी, रवि राज , पार्षद लोकराज ठाकुर जफर शाह , ओमकार यादव , गुलाब रजक , द्वारा संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अंशु दुबे , प्रवीण पिंटू जैन , महेश साहू , बृजेश लोधी , पार्षद प्रतिनिधि संदीप विश्वकर्मा, पार्षद अहमद अली एवं समस्त वार्ड के लोग उपस्थित रहे ।
![]() |
नाले - सीसी रोड़ का नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन । |