बेगमगंज। विष्णु कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर एक साथ 6 संस्कार केंद्रों का उद्घाटन आर एस एस के विभाग संपर्क प्रमुख रमाकांत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के सेवा प्रमुख दीपक श्रीवास्तव, सेवा भारती विदिशा विभाग के समन्वयक राजेश भार्गव, जिले के पूर्णकालिक रंजीत धुर्वे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश भार्गव, भगवान दास, गौ सेवा प्रमुख वीरेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष कमल साहू, पार्षद गुलाब रजक, लोकराज ठाकुर, खंड कार्यवाह मनोहर, नगर सेवा प्रमुख सूरज शिल्पकार, खंड सेवा प्रमुख सतीश सक्सेना, खंड संघचालक गजेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।
संस्कार केंद्र का उद्घाटन |
सेवा भारती मध्य भारत प्रांत मई माह में सेवा सप्ताह पखवाड़ा मना रहा है आज विष्णु जी की पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्रों का उद्घाटन किया गया शुभारंभ अवसर पर राजेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे देश में सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं आज हमारा समाज संस्कार विहीन हो रहा है इसलिए शोषित पीड़ित वंचित समाज के बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा होना आवश्यक है।