बेगमगंज। नगर में रात करीब डेढ़ बजे बेगमगंज की आबकारी कंपनी ठेकेदार के कर्मचारियों ने घेराबंदी कर शराब से भरी एक स्विफ्ट डिजायर कार को पकड़कर पुलिस के हवाले किया । कार सहित 65 हजार की अवैध शराब जब्त । पुलिस ने मामला दर्ज किया ।
![]() |
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त स्विफ्ट डिजायर कार का। |
सूत्रों के मुताबिक गैरतगंज का कुख्यात शराब तस्कर राजेश उर्फ रानू लोधी निवासी ग्राम घाना गैरतगंज एवं उसके साथी गैरतगंज से बेगमगंज के शराब तस्करों को नंबर दो की शराब सप्लाई करने के लिए एक स्विफ्ट डिजायर कार से 13 पेटी शराब भर कर ला रहा था । बेगमगंज के आबकारी ठेकेदार इंदु इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त कार में नंबर दो की अवैध शराब बेगमगंज के शराब तस्करों को देने के लिए आ रहे हैं।
तब इंदू इंटरप्राइजेज कंपनी के कर्मचारियों ने भोपाल रोड पर बालाजी मंदिर के सामने घेराबंदी की तो कार चालक ने कार सड़क से नीचे उतार दी । कार अचानक बंद हो गई तो कार रुकते ही उसमें से राजेश उर्फ रानू लोधी एवं उसके साथी तत्काल कूदकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग लिए ।
कंपनी के कर्मचारियों ने कार को उसी स्थिति में खड़ी रहने दी और पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 07 सीसी 1422 को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें एक नेम प्लेट भाजपा युवा मोर्चा की मिली और साथ में उसमें रखी 13 पेटी अवैध देशी शराब की लाल मसाले नाम की मिली। जिसकी कीमत ₹ 65 हजार रुपए बताई गई है ।
उल्लेखनीय है कि गैरतगंज का शराब तस्कर रानू लोधी के विरुद्ध पूर्व में भी शराब तस्करी के कई मामले गैरतगंज एवं बेगमगंज दर्ज हो चुके हैं जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है शराब तस्करी में बेगमगंज के कई लोग भी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं जिनके अनेक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं । पुलिस की सख्ती के बावजूद भी उक्त शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि जब भी अवैध शराब की सप्लाई की सूचना मिलती है । पुलिस तत्काल कार्रवाई कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करती है । अवैध शराब को लेकर पुलिस की विशेष मुहिम चल रही है ।कोई भी शराब तस्कर बख्शा नहीं जाएगा । असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।