बेगमगंज। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंदपुरम विद्यालय में 15 दिवसीय प्रांतीय शिशु वाटिका सामान्य प्रशिक्षण वर्ग 6 मई से 22 मई तक आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा द्वारा बताया गया कि 15 दिवसीय इस वर्ग में मध्य भारत प्रांत के 16 जिलों से लगभग 86 आचार्य दीदी सम्मिलित हुए हैं।
![]() |
बेगमगंज के सरस्वती विद्या मंदिर में प्रशिक्षण का |
जिसमें अनेका - अनेक सत्रो द्वारा प्रतिदिन संवाद, शिक्षण , विमर्श एवं कला शाला आदि सत्रों के माध्यम से सभी आचार्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
आज के पहले सत्र में नारायण सिंह चौहान द्वारा भारत की प्राचीन ज्ञान परंपराओं के बारे में विस्तार से वर्णन किया जिसमें उन्होंने भारत की अनेकों अनेक परंपराएं मंदिर आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । इस कार्यक्रम में सम्मिलित दीदी शोभा चतुर्वेदी वर्ग संयोजक , रामदयाल लहरपुरे वर्ग सह संयोजक, प्रबल पुरोहित, रतन सिंह मालवीय, प्रतिभा राजपूत, उमा प्रजापति, रिंकी तिवारी ,वंदना गौतम, प्रीति शर्मा ,लक्ष्मी पंथी, रेखा शिल्पकार उमा कुम्भकार आदि शामिल रहे।