बेगमगंज। निकटवर्ती ग्राम उमरखोह में रविवार की बीती रात करीब 10 बजे एक युवक अपने घर से लैट्रिंग के लिए घर के पिछवाड़े अपने खेत में गया था । बहुत देर बाद उसके नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा तलाशे जाने पर उसका नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला ।
सूत्रों के मुताबिक उमरखोह निवासी तुलसीराम लोधी पिता धन सिंह लोधी 27 वर्ष रविवार की रात करीब 10 बजे घर के पीछे खेत में शौच क्रिया के लिए गया था ।जब बहुत देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गई।
घर के पिछवाड़े खेत में बने कुए के पास उसका शव पड़ा हुआ था ।
जिसके गले पर एक जख्म पाया गया। खेत में सिंचाई के लिए विद्युत लाइन भी पड़ी हुई थी । आशंका जताई जा रही है कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई होगी लेकिन परिजनों का कहना है कि बिजली सप्लाई तो बंद थी । फिर करंट कैसे लग सकता है ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन सहित बीट प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किए जाने के पश्चात पंचनामा बनाया और मृतक के शव को रात्रि में ही सिविल अस्पताल के पीछे मर्चरी रूम में रखवा दिया था।
मृतक का आज मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि मृतक के बड़े भाई पप्पू लोधी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि मृतक की मृत्यु किस कारण से हुई है ।