बेगमगंज। विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी के चलते भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल होने से नागरिक परेशान है । विद्युत विभाग में शिकायत विभाग तो बना दिया गया है लेकिन जब उपभोक्ता मोबाइल पर शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन करते हैं तो काउंटर पर कोई नहीं मिलता है।
![]() |
बेगमगंज स्थित विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय का |
विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। यदि किसी के घर की बिजली फाल्ट हो जाए तो उसको सुधारवाने के लिए उपभोक्ता को कार्यालय के कई- कई चक्कर लगाना पड़ रहे हैं ।
विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक भी उपभोक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं , जिसके चलते उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है । 24 घंटे में 15 से 25 बार बिजली के जाने से व्यवस्था चरमरा गई है। घंटों शहर अंधकार में डूबा रहता है । नगर में दिन में कई बार एवं रात्रि में घंटों बिजली गुल रहने से इस भीषण गर्मी में लोग हलकान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है जोकि बिजली जाने के बाद पंखे ,कूलर बंद होने से तेज गर्मी में रोने एवं चीखने चिल्लाने लगते हैं ,क्योंकि हवा नहीं मिलने के कारण सबसे ज्यादा उन्हें परेशानी होती है ।
विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई - कई घंटों की अघोषित कटौती की जा रही है । पिछले 1 माह से लगातार इस तरह बिजली की आंख मिचौली लोगों को परेशान हो रहे हैं। इन दिनों तेज गर्मी पड़ने से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।
विद्युत वितरण कंपनी की जिम्मेदार अधिकारी बिजली का फाल्ट होने का बहाना बनाकर घंटों बिजली बंद रखते हैं। जिन पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है ।बिजली की आंख मिचोली के चलते विद्युत से संबंधित काम धंधे भी ठप्प हो जाते हैं ।
पूर्व में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक उपभोक्ता निराकरण केंद्र स्थापित किया गया था जिस पर शिकायत दर्ज होते ही तत्काल उसका निराकरण कराने के लिए विद्युत कर्मियों की टीम भेज दी जाती थी लेकिन इस बार लाइनमैन नहीं होने का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को कई -कई घंटे परेशान होना पड़ रहा है
विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक विजय घोरमारे का कहना है कि विद्युत लाइन फाल्ट होने से बिजली गुल होती है । कभी-कभी फाल्ट ढूंढने में समय लगने के कारण परेशानी हो जाती है । उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी ।