Type Here to Get Search Results !

आरडीएसएस के कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता से पूर्ण हों - प्रमुख सचिव ऊर्जा दुबे

भोपाल। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने जबलपुर में एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, पॉवर जनरेटिंग कंपनी, पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। श्री दुबे ने कहा कि विद्युत आपूर्ति और ट्रिपिंग वाले फीडर्स पर सतत् निगरानी और यह सुनिश्च‍ित किया जाये कि राज्य शासन की मंशानुसार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे एवं कृषि‍कार्य के लिए 10 घंटे सतत् और निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी शून्य श‍िकायतों का लक्ष्य ले कर कार्य करें। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि रिवेम्पड ड‍िस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम अंतर्गत निर्धारित समय में सब स्टेशनों का निर्माण कर ट्रांसफार्मर स्थापित करें। श्री दुबे ने निर्देश दिए कि आरडीएसएस के कार्यों की गुणवत्ता की सतत् मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने पूर्व क्षेत्र कंपनी को मैदानी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर्स के रख-रखाव और स्टोर में पर्याप्त ट्रांसफार्मर की उपलब्धता को सु‍निश्च‍ित करने के निर्देश भी दिये।

प्रमुख सचिव ऊर्जा ने अगले 3 माह में प्रदेश में बिजली की माँग एवं आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आने वाले समय में नव एवं नवकरणीय ऊर्जा पूर्व की तुलना में और अध‍िक मिलना प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने विंड इनर्जी की अध‍िक से अधि‍क उपलब्धता को सुन‍िश्च‍ित करने के निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.