मुंबई। आर्यन खान स्टारडम वेब सीरीज के साथ डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज में रणबीर कपूर कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं।छह पार्ट्स में रिलीज होने जा रही इस सीरीज में टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी लीड रोल में दिखाई देंगे। मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
डायरेक्टर के तौर पर ये आर्यन खान का पहला प्रोजेक्ट है। इस सीरीज पर आर्यन खान ने राइटिंग से लेकर कास्टिंग पर खूब मेहनत की है। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के लिए काफी रिसर्च की है और प्री-प्रोडक्शन पर भी काम किया है। उम्मीद है की 2023 में ही ये सीरीज रिलीज हो जाएगी।