Type Here to Get Search Results !

दलित दूल्हा घोड़े पर बैठा तो असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, पुलिस की निगरानी में निकली रास

बक्सवाहा। जाति और धर्म के नाम पर कई बार टकराव की खबरें सामने आती रहती है ऐसा ही एक मामला सामने आया है बक्सवाहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव से यहां एक दलित दूल्हे की रास निकलने के दौरान जमकर पथराव हुआ इस घटना में  लोगों के साथ साथ पुलिस के जवान सहित घायल होने की खबर आई है दरअसल पूरा मामला चोरई गांव का है सोमवार को शाम के समय ग्राम चौरई में रीतेश अहिरवार पिता गोपाल अहिरवार की शादी की रछवाई (रास) घोड़े पर बैठकर गांव में निकाली जा रही थी तो कुछ असामाजिक तत्वों ने दूल्हे के घोड़े पर सवार होकर गांव में रास निकालने पर आपत्ति जाहिर की और दूल्हे को वापस घर लौटा दिया जिसके कुछ देर बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस बल की मौजूदगी में पुनः रास निकाली गई इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद फिर बढ़ा तो कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें दोनों पक्षों के लोग एवं पुलिस के जवान सहित घायल हुए है।

घटना के संबंध में एसडीओपी शशांक जैन ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में राछ निकलवाई गई है. पथराव में हमारे भी चार जवान घायल हुये है. तथा मामले के संबंध में कुल 50 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। एवं और लोगों को चिन्हित कर जांच की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.