मुंबई । सुनील शेट्टी 61 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। सुनील ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी फिटनेस का राज बताया है। सुनील ने कहा कि वे हमेशा घर का खाना पसंद करते हैं।
सुनील के मुताबिक, वो दोपहर एक बजे लंच और शाम 7 बजे तक डिनर कर लेते हैं। कभी सेट का खाना नहीं खाते। सुनील ने कहा कि वे अपने डाइट का काफी ज्यादा ख्याल रखते हैं। खाने में कैलोरी कितना लेना है, इसका भी खूब ध्यान रखते हैं।
सुनील ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा- चाहे बारिश हो या तूफान, मैं हमेशा दोपहर एक बजे लंच करता हूं। अगर मुझे पांच बजे सुबह भी बुलाया जाएगा, तो मैं जाऊंगा। हालांकि मुझे किसी भी कीमत पर एक बजे लंच चाहिए। मैं अपने साथ घर से खाना पैक करके ले जाता हूं। मैं कभी सेट का खाना नहीं खाता। ऐसा नहीं है कि सेट का खाना हेल्दी नहीं होता है। सेट का खाना खाने से मेरी डाइट बिगड़ जाती है।
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सही टाइम पर करना मेरे लिए सबसे अहम है। इसके बाद आप मुझे घोड़े की तरह काम कराओ, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।
