बेगमगंज। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन विधानसभा स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौरसिया के कार्यालय में भी ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया वहीं अन्य चिन्हित स्थानों पर भी इसका प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट से जुड़ी बारीकियों की जानकारी अशोक शर्मा द्वारा दी जा रही है।
![]() |
| ईवीएम का प्रदर्शन |
साथ ही मतदान के दौरान अधिक से अधिक लोग मतदान करें, इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं की शंकाओं को दूर करने के लिए डेमो वोट डलवाया। साथ ही मतदाताओं को बताया जा रहा है कि जिसे वोट दे रहे है, उसी को वोट जा रहा है।

