बेगमगंज। क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा बराबर जन समस्याओं को उजागर किया जा रहा है । उसी क्रम में राजेन्द्र सिंह तोमर पूर्व प्रदेश महां महामंत्री के नेतृत्व में ग्रामीणों ने महुआ खेड़ा सड़क की दुर्दशा पर विरोध प्रदर्शन करने का नया तरीका ईजाद किया उन्होंने सड़क के गड्ढों में भरे हुए पानी में धान के पौधे रौपकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
![]() |
| खराब सड़क पर धान के पौधे रौप कर विरोध प्रदर्शन |
आपको बता दें कि बेगमगंज तहसील मुख्यालय से लेकर ग्राम महुआखेड़ा, खिरैटी खामखेड़ा से निकलने वाली सड़क गड्ढों में इस कदर तब्दील हो गई है कि लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। मार्ग निर्माण की स्वीकृति के आदेश होने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा आज तक काम नहीं लगाया गया है। मार्ग के गड्ढों के कारण कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है।
वहीं स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है स्कूल जाते समय कोई भी वाहन सड़क पर भरा पानी उचटाता हुआ निकल जाता है जिससे उनकी यूनिफार्म गंदी हो जाती है। क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर एवं ग्राम वासियों द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन सड़क के गड्ढों में धान रोपकर किया गया और 15 दिन के अंदर सड़क की मरम्मत नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ।ग्रामवासी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह तोमर का कहना है सिलवानी विधानसभा में ऐसे कई गांव हैं जहां सड़क नहीं है अगर बनाई भी गई हैं तो घटिया निर्माण के कारण उखड़ गई है जहां आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की करनी और कथनी में फर्क है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी।

