Type Here to Get Search Results !

लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए अपना पूरा समय दें,

सपना कभी भी छोटा न देखें  : सिस्टर आशा 

बेगमगंज। सभी के पास एक से अधिक लक्ष्य हो सकते हैं पर आपके लिए अभी क्या सही है उसे पहचाने, छात्र जीवन में आपका महत्वपूर्ण समय पढ़ाई पर ध्यान देना, अपना लक्ष्य निर्धारित करना, अधिक से अधिक अंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं। अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लें और महत्वपूर्ण समय जितना ज्यादा हो सके पढ़ाई में लगाएं। लग्न और मेहनत से काम करें परिणाम की चिंता बिल्कुल ना करें। 

सेंट थॉमस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में  स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मदर प्रायरस सिस्टर आशा ने कहीं ।  विशेष अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरजी कुर्मी ने कहाकि छात्र- छात्राएं एक निर्धारित लक्ष्य के आधार पर विद्यालय में पढ़ाई करें । कोई भी कार्य बिना लक्ष्य के पूरा नहीं किया जा सकता । छात्र जीवन से ही हमें प्रगति का आकलन कर लेना चाहिए।

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों का सम्मान करते हुए

अतिथि फादर जॉर्ज, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर, प्राचार्य सिस्टर मर्सी , स्कूल मैनेजर सिस्टर विनया , सिस्टर मरीना , उप प्राचार्य सिस्टर जेस्सी, सिस्टर ममता शर्मा आदि ने नवनियुक्त छात्र संघ को दायित्व एवं फ्लैग सौपें।  

कार्यक्रम के पूर्व व्यायाम निर्देशक पीएस ठाकुर के निर्देशन में बैंड ग्रुप द्वारा मुख्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । प्राचार्य सिस्टर मर्सी द्वारा अतिथियों का सम्मान एवं सभी छात्र छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी और सतत अपने कार्य के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई । 

मौजूद अतिथियों द्वारा इस वर्ष जो छात्र छात्राएं सबसे अधिक अंक लेकर आए उनको भी सम्मानित किया। 

छात्र संघ में हेड बॉय कार्तिक पाराशर, हेड गर्ल सिमरन साहू , रेड हाउस राज चौरसिया , वाइस कैप्टन कृष्णा सोनी , ब्लू हाउस कैप्टन अरविया शाह , वाइस कैप्टन अनुभा दुबे, ग्रीन हाउस लीडर इलमा अली  ,वाइस कैप्टन रितिका तोमर , हेलो हाउस लीडर परी साहू, वाइस कैप्टन प्रिंस साहू , सांस्कृतिक कार्यक्रम के लीडर परी साहू , शौर्यजन खेल विभाग लीडर ऋषि शर्मा , निशा गुप्ता , अनुशासन विभाग खुशी ठाकुर व यशवर्धन सिंह राजपूत चुने गए । कार्यक्रम का आभार व्यक्त हेड गर्ल सिमरन साहू द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.