Type Here to Get Search Results !

लाड़ली बहना योजना ने बहनों को इज्जत और आत्म-बल प्रदान किया : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना के रूप में मैंने एक हजार रुपए ही नहीं, सही मायनों में बहनों को इज्जत, सम्मान तथा आत्मबल प्रदान किया है और वचन देता हूँ कि कभी भी बहनों का सिर नहीं झुकने दूंगा। मुख्यमंत्री शनिवार को आष्टा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में भाई-बहनों, युवाओं और किसानों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आष्टा के विकास के लिए अनेक विकास और निर्माण कार्यों के साथ आष्टा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने और 3 नये सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से कहा कि उन्हें गरीब नहीं रहना है। मेरी कोशिश है कि स्व-सहायता समूह को आंदोलन बनाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए करना। प्रदेश के ऐसे सभी टोल नाके, जिनकी वार्षिक आमदनी 2 करोड़ है, का संचालन बहनों को सौंपा जायेगा। लाड़ली बहना योजना जिंदगी बदलने की योजना है और मैं 250 रुपए के मान से बढ़ाकर योजना की 1000 रूपये की राशि को 3000 रुपए तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए मजबूर रहने वाली बहनें अब मजबूत हुई हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आष्टा में आष्टा नगर पालिका में 5 और अन्य नगर परिषदों में एक-एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्य करवाए जाने, नर्मदा-पार्वती और काली सिंध लिंक सिंचाई योजना में छूटे गाँव को भी जोड़े जाने और योजना के शेष कार्य पूरे करवाने की घोषणा की। उन्होंने 3 सीएम राइज स्कूल के निर्माण और कन्या छात्रावास और आश्रम के विस्तार की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें भेंट किए गए चांदी के दो मुकुट आयोजकों को सौंप कर उनकी बिछिया बनवा कर कन्या विवाह योजना में बेटियों को भेंट करने को कहा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नही सेवक है, उनका जन्म किसान परिवार में हुआ है, जितनी भी उनकी जिंदगी है, उसे वे जनता की जिंदगी बदलने में लगाएंगे। उनका मकसद किसान, बहन बेटियों, भाईयो तथा नौजवानों की जिंदगी बदलकर मध्यप्रदेश को बेहतर बनाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.