भोपाल। राजधानी से पवित्र मक्का-मदीना की हज यात्रा पर जाने वाले दाऊदी बोहरा समाज के हजयात्रियों के पहले जत्थे का हज यात्रा से मुंबई से ट्रेन के जरिए वापस भोपाल लौटने पर भोपाल रेलवे स्टेशन पर समजाजनों ने हार-फूल पहनाकर स्वागत किया। इस जत्थे में राजधानी के जाने-माने एडवोकेट हाशिम अली और उनके परिवार के लोगों सहित अन्य लोग शामिल थे। एडवोकेट कासिम अली ने बताया कि यह हज यात्री 11 जून को भोपाल से रवाना हुए थे और एक माह की पवित्र मक्का-मदीना की हज यात्रा पूरी करके वापस लौटकर आए हैं।
बोहरा समाज के हजयात्रियों का पहला जत्था हज करके वापस लौटा
जुलाई 19, 2023
0
Tags