देश के 20 मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में शुमार किया गया
भोपाल। केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) ने क्षमता निर्माण आयोग के राष्ट्रीय मानकों के तहत उत्कृष्ट मान्यता हासिल की है, जिसे राष्ट्रीय शैक्षणिक मान्यता बोर्ड आॅफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनएबीईटी) द्वारा मूल्यांकन किया गया है।
सीएपीटी के निदेशक 1992 बैच के आईपीएस पवन श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में सीएपीटी ने देश के पहले 20 मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में स्थान बना लिया है। इस बारे में निदेशक श्रीवास्तव ने बताया कि सीएपीटी ने एनएबीईटी द्वारा मूल्यांकन किए जाने वाले सभी संस्थानों में अब तक सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं।
इस उपलब्धि पर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव ने इस प्रतिष्ठित मान्यता और सरकार द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट मान्यता और पहचान के लिए पवन श्रीवास्तव के उत्कृष्ट नेतृत्व की प्रशंसा की।
अकादमी के सहायक निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एनएबीईटी के मूल्यांकन प्रक्रिया ने सीएपीटी के विभिन्न पहलुओं, जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम, ढांचा, शिक्षकों, और राष्ट्रीय मानकों के पालन पर सख्त मूल्यांकन किया। सीएपीटी का अद्वितीय प्रदर्शन और सबसे अधिक अंकों की प्राप्ति इसकी उच्चतम गुणवत्ता और प्रभावशीलता के प्रतीक है, जो कानूनी प्रशिक्षण में व्यापक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करता है।


