मुंबई। द कपिल शर्मा शो फेम एक्टर अतुल परचुरे ने हाल ही में खुलाया किया कि वो कैंसर से पीड़ित हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अतुल ने इससे जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
अतुल ने बताया, ‘पिछले साल मैं एक फैमिली वैकेशन पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गया था। वहां से लौटने के बाद मेरी तबियत खराब हुई। मैं ठीक से कुछ खा भी नहीं पा रहा था। तब चेकअप करवाने पर मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है।
इसके बाद जब डॉक्टर ने मेरी अल्ट्रा सोनोग्राफी की तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा। मैं तुरंत समझ गया कि कुछ गड़बड़ है। मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में 5 सेंटिमीटर लंबा ट्यूमर है जो कैंसरग्रस्त है।’ अतुल ने आगे बताया, ‘शुरुआत में मैं मिस डायग्नोज्ड हो गया था। ऐसे में ट्रीटमेंट के दौरान मेरी हेल्थ बेहतर होने के बजाय और खराब हो गई। मेरे लिए चलना तक मुश्किल हो गया था।
