बेगमगंज। पवित्र हज यात्रा पर शहर से करीब 2 दर्जन लोग गए हुए हैं जो हज करके अब वापस आना शुरू हो गए हैं । हज यात्रा से वापस आने पर शकूर खां मंसूरी बीलवाले, उनके पुत्र माजिद खान मंसूरी का शहर से बाहर हाजी मुस्ताक खान के निवास पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया वहीं हज यात्रा करके लौटे हाजियों से क्षेत्र की तरक्की खुशहाली आदि के लिए दुआ कराई गई।
![]() |
| हज यात्रा से लौटने पर स्वागत |
उसके बाद हाजी जामा मस्जिद रवाना हुए वहां से उनके घर तक लोग छोड़ने गए जहां परिजनों ने उनका स्वागत सत्कार कर घर में प्रवेश कराया।

