बेगमगंज। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री कलेक्टर एवं एसपी के नाम का एक ज्ञापन तहसीलदार एसआर देशमुख को सौंपकर पत्रकार विनोद साहू, हीरेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ शिकायती आवेदनों की निष्पक्ष जांच और अन्य कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।
![]() |
| ज्ञापन सौंपते पत्रकार |
आपको बता दें कि विगत दिनों रायसेन जिले की भोजपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक सुरेन्द्र पटवा के कर्ज और लेने देन की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त सूची को बाड़ी के सर्च स्टोरी के पत्रकार विनोद साहू ने फैसबुक पर शेयर किया था जिस पर सुल्तानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज मीना ने विनोद साहू को फोन लगाकर उक्त पोस्ट पर आपत्ती जताई जिस पर विनोद साहू ने उक्त पोस्ट फेसबुक से डिलीट करदी ।
चूंकि विधायक सुरेन्द्र पटवा के क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार, घोटाले और अतिक्रमण आदि की खबरें दैनिक सर्च स्टोरी अखबार के जिला ब्यूरो हीरेन्द्र कुशवाहा अखबार में प्रकाशित कर रहे थे। जिस पर भोजपुर विधायक के कहने पर उक्त लोगों ने बाड़ी थाना में दवाब बनाकर विनोद साहू पर मुकदमा दर्ज कराया। और उमरावगंज, सतलापुर, मंडीदीप, सुल्तानपुर व औबेदुल्लागंज थानों में विनोद साहू और हीरेन्द्र कुशवाहा के नाम की शिकायत की है। और एफआईआर के लिए विधायक सुरेन्द्र पटवा के लोग दवाब बना रहे है। वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जो विधायक श्री पटवा के करीबी है ने हमारे पत्रकार साथी विनोद साहू के मकान को तोड़ने का नोटिस जारी कराया है। जो कि पूर्णतः गलत है। यदि नोटिस में लिखी बातों के आधार पर मकान तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है तो वे सारी बातें स्वयं अध्यक्ष के मकान पर भी लागू होती हैं।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की जा रही है कि पत्रकार के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई रोकी जाए और दर्ज किया गया प्रकरण समाप्त किया जाए। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ पत्रकार सईद नादा एडवोकेट ने किया।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार सईद नादा एडवोकेट, मनोज गुप्ता, सतीश दुबे, शरद शर्मा, राशिद मीर, हरि साहू, सत्यवन गोस्वामी, शानू रैकवार, बिट्टू यादव, आकाश गोयल, मुकेश पाटकर, अंकुर श्रीवास्तव, अमजद खान, नरेंद्र यादव, अतुल दांतरे, आनंद शर्मा, शब्बीर अहमद, रियाज खान, हुसैन जावेद बिट्टी, आदि शामिल हैं।

