बेगमगंज। किसानी का समय चल रहा है और किसान अपने खेतों की जुताई बुवाई में जुटे हुए हैं। किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर वेयरहाउस पहुंचे और लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए किसानों से चर्चा के उपरांत वेयरहाउस संचालक से चर्चा कर किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की बात की। उन्होंने मौजूदा खाद के स्टाक को लेकर भी सवाल खड़े किए कि कुल 15 सो बोरी में ढाई सौ किसानों को कैसे आप संतुष्ट कर पाएंगे एक किसान को सिर्फ 6-6बोरी दी जा रही हैं। उन्होंने किसानों की रोज-रोज लाइन में लगने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उनके आधार कार्ड जमा कर नंबर के हिसाब से बुलाकर खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था के संबंध में वेयरहाउस संचालक से चर्चा की वहीं चेतावनी दी कि यदि आगामी दिवस मैं खाद बीज की व्यवस्था मैं सुधार नहीं किया गया तो चक्काजाम आंदोलन करना पड़ेगा ।
खाद की समस्या के समाधान को लेकर कांग्रेस नेता ने की अधिकारियों से चर्चा दी आंदोलन की चेतावनी
जुलाई 20, 2023
0

