भोपाल। राज्य मंत्रालय में ओल्ड पेंशन डे मनाया गया। इसको लेकर कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की टोपी पहनकर काम करेंगे और ज्ञापन भी सौपेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के सरंक्षक सुधीर नायक ने बताया कि 2005 के बाद नियुक्त सभी एनपीएस कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन डे मनाया। इसके लिए पुरानी पेंशन बहाली के स्लोगन लिखी टोपी लगाकर दिन भर काम किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पुरानी पेंशन वाली टोपी लगाकर डाक लगाई। वाहन चालक पुरानी पेंशन की टोपी लगाकर गाड़ी चलाते रहे। इसके लिए सभी विभागों में पुरानी पेंशन वाली टोपियों का वितरण किया गया था। इससे पुरानी पेंशन के प्रति शासन का ध्यानाकर्षण होगा और कर्मचारियों में इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ेगी। टोपी वितरण में अनिल मंडलोई अध्यक्ष मंत्रालय शाखा के नेतृत्व में प्रियंक श्रीवास्तव, विक्रम बाथम, आनंद बहादुर सिंह, नरेश धौलपुरिया, हेमंत रावत, कपिल शेवानी, कमलेश अहिरवार, श्याम बिहारी दुबे बाबा शामिल थे।

