मुंबई। बीते दिनों एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा को अपनी डांस वीडियो में टैग किया था। हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो जल्द से जल्द गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता से चल रही अनबन ठीक करना चाहते हैं क्योंकि वो उनसे बहुत प्यार करते हैं।
हालांकि, गोविंदा अपनी तरफ से इस बारे में पहले ही सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उनके मन में कृष्णा के लिए कोई नाराजगी नहीं है। कृष्णा अभिषेक गोविंदा की बहन पद्मा के बेटे हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा- भले ही वो रिस्पॉन्स दें या न दें, मैं उन्हें अपने पोस्ट में टैग करना चाहता था। भगवान करे, झगड़ा खत्म हो जाए। वक्त गुजरता जा रहा है, मैं चाहता हूं कि हमारे बीच सब कुछ अब सुधर जाए। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और मैं अपने पूरे परिवार में सबसे ज्यादा इज्जत उनकी ही करता हूं।
