बेगमगंज। नगर के श्याम नगर मोहल्ले में घर के बाहर बैठे युवक पर मोहल्ले के ही दो लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
![]() |
घायल का उपचार करते हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम नगर निवासी धर्मेद्र पुत्र हल्के 25 वर्ष अपने ही घर के बाहर बैठा हुआ था कि अचानक मोहल्ले के ही चैनू और सरवन ने उसके ऊपर हमला कर दिया जान से मारने की नीयत से गला भी दबाया सिर फट जाने के कारण रक्तस्राव होने लगा। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया और तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।