![]() |
घायल का उपचार करते हुए |
बेगमगंज। नगर के बस स्टैंड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मारुति वैन में से लाठियां लेकर उतरे युवकों द्वारा एक युवक पर हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। थोड़ी दूरी पर मौजूद पुलिस को आता देख आरोपी मारुति वैन से भागने लगे लेकिन पुलिस के जवानों ने दो लोगों को धर दबोचा।
पुलिस और अन्य लोग घायल को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। लाठियों की चोट से युवक के दोनों हाथों पैरों मैं चोट आई है वहीं मुंह के दांत भी टूट गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली घर के पीछे की तरफ रहने वाले अर्जुन घावरिया का एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर प्रदीप नेमा से मामूली विवाद हुआ था बुधवार शाम करीब 4 बजे फोन करके अर्जुन को बस स्टैंड बुलाया और पहले से ही मारुति वैन में डंडों से लैस बैठे प्रदीप नेम व अन्य ने अर्जुन के आते ही उसपर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने प्रदीप नेमा सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।