द्वितीय चरण में 04 से 9 सितम्बर तक दिया जाएगा प्रशिक्षण,
बेगमगंज। सोमवार से महिला एवं बाल विकास परियोजना और जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। मास्टर ट्रेनर प्रेमलता पंथी प्राथमिक शिक्षक, संगीता ठाकुर,पर्यवेक्षक, श्यामसुन्दर तिवारी प्राथमिक शिक्षक ने स्टेट लेवल से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। संवंधित मास्टर ट्रेनर द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शिक्षा विभाग से जुड़ने एवं बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीआरसी अर्जुन सिंह सिसोदिया एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा बच्चों को प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा के लिए तैयार करने हेतु मदद मिलेगी। जो आंगनवाड़ी शाला परिसर में संचालित है। उन्हीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अभी प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं विकासखंड में 207 आंगनवाडी संचालित है। जिनमें में से 62 आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल परिसर में संचालित है। उन ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं के परियोजना कार्यालय एवं वार्ड क्र11 की आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शेष आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण अगले बैच में दिया जाएगा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंगनवाड़ी में बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ने का उद्देश रखा गया है इसके अंतर्गत बच्चे प्रारंभिक शिक्षा आंगनवाड़ी में ही प्राप्त करेंगे जब बच्चा प्राइमरी स्कूल में प्रवेश ले तो उसकि बुनियादी स्तर मजबूत हो और उसकी शाला में आने की हिचकिचाहट दूर हो वह शाला में आने के प्रति उत्साहित हो इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शाला परिसर में संचालित आंगनवाड़ियों को शिक्षा विभाग से जोड़ा जा रहा है जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शाला से जुड़ी रहे एवं उनका बच्चा आंगनवाडी से प्राइमरी स्कूल में आए। उक्त प्रशिक्षण लगातार तीन माह 5-5 दिवस तीन चरणों में दिया जाना है जिसमे से प्रथम माह अगस्त 2023 में दिया जा चुका है द्वितीय चरण 4 सितम्बर से 09 सितम्बर तक दिया जाना प्रारंभ किया गया है। तृतीय चरण एक से 05 अक्टूबर दिया जाएगा ।
![]() |
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया शिक्षा का प्रशिक्षण |