![]() |
विजेता खिलाड़ियों का |
बेगमगंज। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदपुरम में आयोजित हुई 67 वीं संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता मिनी गोल्फ का आयोजन 19 से 20 सितंबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग के सभी जिलों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में बेगमगंज शिशु मंदिर ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त कर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर राजगढ़ जिला रहा ।
पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में लक्ष्मी प्रजापति,संस्कृति सोनी ने सिंगल बालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया । बालकों में सिद्धार्थ लोधी, विनय पटेल ने सिंगल वॉइज में प्रथम स्थान प्राप्त किया । दलीय प्रतियोगिता में रायसेन बालक प्रथम राजगढ़ द्वितीय एवं बालिकाओं में रायसेन प्रथम व राजगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला कीड़ा अधिकारी राजेश यादव, विद्यालय समिति अध्यक्ष - रमाकांत मिश्रा , सचिव- धर्मेंद्र जैन एवं विद्यालय प्राचार्य प्रकाश शर्मा और विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार और समिति सदस्यों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी 28 विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे यह प्रतियोगिता इंदौर में 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगी ।