समय को लेकर दोनों समुदाय में बना समन्वय
![]() |
एसडीएम शौरभ मिश्रा की अध्यक्षता में दोनों समुदायों की समन्वय बैठक का । |
बेगमगंज। गुरुवार को अनन्त चतुदर्शी का विसर्जन जुलूस एवं ईदमिलादुन्नबी का त्योहार एक ही दिन होने से दोनों समुदायों की विशेष बैठक एसडीएम सौरभ मिश्रा की अध्यक्षता एवं तहसीलदार एसआर देशमुख , एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव , सीएमओ कृष्णकांत शर्मा , थानाप्रभारी संतोष सिंह ठाकुर एवं नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी की मौजूदगी में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील खान ठेकेदार सहित दोनों समुदाय के प्रमुखजनों के साथ थाना प्रांगण में संपन हुई ।
दोनों त्योहार एक ही दिन ओर एक ही समय पड़ने से उस दिन निकलने वाले चल समारोह को लेकर दुविधा थी । जिसे दोनों पक्षों द्वारा सर्वसम्मति से अपने -अपने जुलूस के कार्यक्रम में थोड़ा-सा परिवर्तन करते हुए तय किया कि ईदमिलादुन्नबी का जुलूस काजी मोहल्ले से दोपहर ठीक 2 बजे रवाना होकर 4 पुराना बस स्टैंड पहुंचेगा नया बस स्टैंड होते हुए ऊपर बालाई टेकरी पर चला जाएगा । जबकि श्रीगणेश उत्सव का चल समारोह दशहरा मैदान से दोपहर 3 बजे रवाना होकर पुराना बस स्टैंड से गांधी बाजार जल समारोह मार्ग पर पहुंचेगा । दोनों जुलूसों की क्रॉसिंग ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा । समय को लेकर समन्वय के लिए दोनों समितियों के द्वारा अपने -अपने व्यवस्थापकों के 12 -12 नाम पुलिस एवं प्रशासन को देंगे ।
इस पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील ठेकेदार तथा दोनों समुदायों के प्रमुखजनों ने सहमति देते हुए अपनी - अपनी व्यवस्था सद्भाव के साथ करने की सहमति दी गई । जिसको लेकर लिखित सुझाव के बाद प्रस्ताव पारित किया गया कि उपरोक्त बिंदुओं पर दोनों समुदाय सख्ती से पालन करेंगे। दोनों जुलूस मेंअखाड़ों के उस्तादों व खलीफाओं के अतिरिक्त अन्य कोई भी शस्त्र नहीं रखेगा ओर विवादित भजन , कब्बाली या अन्य मैसेज नहीं चलाए जाएंगे ।
दोनों समुदायों में आपसी सद्भावना एवं भाईचारे को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रशंसा करते हुए आपसी समन्वय के लिए बधाई दी गई ।