मुंबई। साउथ के सुपर स्टार कमल हासन अपनी 233वीं फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जिसका नाम KH233 है। इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म के लिए असली गन से ट्रेनिंग लेते हुए दिखाई दिए।
वीडियो में 68 साल के कमल मशीन गन और शॉटगन जैसी कई तरह की बंदूक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो में उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन को बंदूकों से काफी लगाव है। वह अपने घर में अलग-अलग बंदूक रखना पसंद करते हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में कमल ने एक बार कहा था कि उन्हें बचपन से ही बंदूकों का शौक था।
एच विनोथ द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में विजय सेतुपति और योगी बाबू भी लीड रोल में होंगे। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के एक्टर्स और क्रू की अनाउंसमेंट नहीं की है।