![]() |
| ग्राम वीरपुर में माता का दिव्य दरबार |
बेगमगंज। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्त माता की पूजा-अर्चना विभिन्न प्रकार से करते हैं क्षेत्र की खुशहाली के लिए भी कई तरह के आयोजन करते हैं। नवरात्रि शुरू होने के कुछ दिनों पहले से ही भक्त पन्डाल तैयार करके भव्य दरवार बनाते है, ऐसा ही नगर से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर पूर्व दिशा में स्थित ग्राम वीरपुर में भी भव्य माता का अलौकिक दिव्य दरवार बनाया गया हैं, समिति आयोजकों का कहना है कि हम सभी ग्राम वासियो ने आस्था और विश्वास के साथ पूरी श्रद्धा भाव लेकर क्षेत्र की खुशहाली के लिए हर वर्ष हम लोग माता का नौ दिन विशेष आयोजन करते हैं और इस वर्ष भी समिति द्धारा सभी के सहयोग से माता का अलौकिक दिव्य दरबार बनाया गया है जिसको देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भक्त बड़ी संख्या में माता का आशीर्वाद लेने आते हैं और प्रसाद ग्रहण करके जाते हैं।
