![]() |
प्रमाण पत्र पाकर प्रसन्न हुए विद्यार्थी |
बेगमगंज। ई-साफ बैंक द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बाल ज्योति योजना के तहत नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था एचपी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल मे छात्र छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से एक परीक्षा आयोजित की गई, जिसमे 47 बच्चो द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम ई साफ बैंक मेनेजर रविंद्र दाँगी, स्कूल संचालक एस. के. श्रीवास्तव की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ। जहाँ हरिवंश डॉग्ने, हेमन्त सिंह , राहुल यादव, अंकुर श्रीवास्तव, आदि सभी स्टाफ के लोग मौजूद रहे। वहीं प्रथम, द्वतीय और तृतीय को पुरुस्कार स्वरूप शील्ड एवं सभी छात्रों को बैंक की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बैंक प्रबन्धक रविंद्र दांगी ने बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित कर ने के लिए प्रेरित किया ताकि वह आगे चलकर अपना कैरियर बेहतर तरीके से बना सकें।