Type Here to Get Search Results !

रानी दुर्गावती जयंती कार्यक्रम में पधारने वाले प्रधानमंत्री की यह पहली सरकार है जिसने आदिवासियों की चिंता की: फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते  संबोधित करते हुए एवं प्रहलाद सिंह पटेल

बेगमगंज। बंधुओं आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है मैं विशेष रूप से इस मढ़ई मेला में रामपाल सिंह के समर्थन में आया हूं उत्तर प्रदेश के मंत्री  भी आए हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि ये आदिवासी क्षेत्र जिसमें मैं कई बार आया हूं मैं आदिवासी माता बहनों भाइयों को यह बताना चाहता हूं कि आज प्रदेश की सरकार  और केंद्र की सरकार ने सबके हितों की चिंता की है आदिवासियों की चिंता की है पहली बार हमारे देश में 5 तारीख को आदिवासियों की आराध्य रानी दुर्गावती की जयंती मनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री आए थे मैं सभी आदिवासी भाइयों बहनों से कहना चाहता हूं कि भाजपा पहली सरकार है जिसने आदिवासियों की चिंता की है। आदिवासी विभाग बनाया मैंने विभाग के माध्यम से कई अनेक आदिवासी क्षेत्रों में काम किया है। आज इस सिलवानी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रामपाल सिंह है जो मुझसे काफी वरिष्ठ हैं यह विधायक रहे मंत्री रहे सांसद भी रहे फिर आने वाले समय में सिलवानी क्षेत्र से आपकी एक-एक वोट से जीतकर विधान सभा में जाएंगे मुझे ऐसा विश्वास है। 

प्रतापगढ़ मढ़ई मेले में भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह के समर्थन में आयोजित आमसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि  मुझे विश्वास है कि आपका एक- एक वोट 17 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जाएगा ठाकुर रामपाल सिंह जी मेरे बड़े भाई हैं  भाई के लिए आपसे जिताने की अपील करता हूं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान जब संसद हुआ करते थे उसे समय से में क्षेत्र में आ रहा हूं इसलिए आप सब भाई बहनों से कहना चाहता हूं यह प्रचार का अंतिम समय है प्रचार समाप्त हो जाएगा लेकिन आपका एक-एक वोट भाजपा के खाते में आना चाहिए आप सब मेरे साथ हाथ उठाकर रामपाल सिंह को आशीर्वाद दें जिस पर उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वह रामपाल सिंह  को ही अपना मत प्रदान करेंगे इसी दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता ठाकुर जसवंत सिंह रघुवंशी के पुत्र योगेंद्र सिंह रघुवंशी जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ली है वह अपने साथियों के साथ मंच पर पहुंचे तो तालिया की गड़गड़ाहट से लोगों ने उनका स्वागत किया । श्री कुलस्ते ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए  कहा कि कांग्रेस में अपने कार्यकर्ताओं की कदर नहीं है दल बदलुओं को बार-बार टिकट दिया जा रहा है और जो कांग्रेस के लिए समर्पित थे उन्हें सम्मान नहीं दिया जा रहा योगेंद्र सिंह रघुवंशी के भाजपा में आने से यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को सम्मान बरकरार रखा जाता है उनके आने से मुझे पूरा विश्वास है कि सिलवानी विधानसभा से रामपाल सिंह अवश्य विजयी होंगे आप सब अपना आशीर्वाद रामपाल सिंह को प्रदान करें।

कार्यक्रम के शुरू में मढ़ई मेला में पूजा अर्चना की गई उसके बाद विशाल आमसभा आयोजित हुई जहां पर अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया भाजपा प्रत्याशी  रामपाल सिंह राजपूत ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय मोदी जी ने जिन्हें सिलवानी विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है। जब  वे कांग्रेस सरकार के समय यहां आए थे तो प्रतापगढ़ की नदी में डूबते डूबते बच्चे थे हमारे भाई फग्गन सिंह कुलस्ते जी,  श्री राम जन्मभूमि गंगा मैया के क्षेत्र से आए दिनेश प्रताप सिंह जी मैं सबसे आग्रह करता हूं कि दोनों का तालियां बजाकर सम्मान करें उनका मैं स्वागत करता हूं। कांग्रेस के 60 साल में यह क्षेत्र काला पानी था आप सबने मुझे आशीर्वाद दिया तब इस क्षेत्र में जो विकास हुआ है वह आपके सामने हैं मैं  आप सब से निवेदन करता हूं की आने वाली 17 नवंबर को क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान वाला बटन दबाकर आपके साथी आपके सेवक को विजयी बनाईयेगा।

सभा में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्य लेने वाले पूर्व मंत्री  जसवंत सिंह ठाकुर के सुपुत्र योगेंद्र सिंह रघुवंशी ने भी संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार का होना जरूरी बताते हुए लोगों से आवाहन किया की प्रदेश को बंटाधार करने वाली कांग्रेस सरकार को क्षेत्र से उखाड़ फेकें और भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान कर रामपाल सिंह को विधानसभा में भेजें ताकि यह विकास की गाड़ी रुकने न पाए। उन्होंने बताया कि वह टिकट  नहीं मिलने के बाद भी पूर्ण निष्ठा से कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे लेकिन कांग्रेस के जो प्रत्याशी है वह शक्की प्रवृत्ति के है उसे हम पर विश्वास ही नहीं था तो ऐसे व्यक्ति का साथ देने से बेहतर यह समझा कि जो क्षेत्र में लगातार विकास कर रहा है उसी का साथ दिया जाए इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी को चुनना बेहतर समझा मैं आप सब से आह्वान करता हूं कि आने वाली 17 तारीख को कमल निशान का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं। 

सभा के अंत में हेलीकॉप्टर से मढ़ई मेला में केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल पहुंचे जहां आदिवासी भाइयों एवं क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और रामपाल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए योगेंद्र रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष विभोर जैन समेत सभा में बड़ी संख्या में आदिवासी भाई एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.