Type Here to Get Search Results !

ताजा समाचार -पूरी दुनिया जहां क्रिसमस का जश्न,बेथलहम में पसरा मातम,घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत,भारतीयों समेत 303 यात्रियों के साथ आज उड़ान भरेगा विमान

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 656 नए मामले सामने आए,वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,742 हो गई है। जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ड्रोन से गिराए गए हथियारों और नकदी के दो पैकेट जब्त किए। सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ एवं कर्ली टेल्स की संस्थापक कामिया जानी के श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच जानी ने रविवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह एक हिंदू हैं और उन्होंने कभी भी गोमांस नहीं खाया तथा न ही कभी इसे बढ़ावा दिया। गाजा में दो मकानों पर इजराइल के हमले में एक बड़े परिवार के दर्जनों लोगों समेत 90 से अधिक फलस्तीनी नागरिक मारे गए।

महाराष्ट्र में कोरोना के 50 नए मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,135 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से नौ जेएन.1 उपस्वरूप से जुड़े हैं। इसके साथ ही राज्य में इस नए स्वरूप जुड़े मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई। बुलेटिन के अनुसार जेएन.1 रोगियों में ठाणे शहर के पांच, पुणे शहर के दो, और पुणे जिले, अकोला शहर और सिंधुदुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों का एक-एक रोगी शामिल हैं। पुणे के एक मरीज ने अमेरिका की यात्रा की थी। बुलेटिन में कहा गया है कि जेएन.1 के सभी रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं।

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सांता क्लॉज हैं: फिरहाद हाकिम

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की सांता क्लॉज हैं जो लोगों को साल भर विकास का उपहार देती हैं। हाकिम को बनर्जी का करीबी माना जाता है। उन्होंने कहा, ‘जब हम बच्चे थे तो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हम सोचते थे कि सांता क्लॉज आएगा। क्रिसमस की सुबह हम देखते थे कि खिलौने या चॉकलेट उपहार में मिले हैं। उस वक्त मैं सोचता था कि क्या सांता क्लॉज सच में आया था? अब मुझे पता चल गया है कि सांता क्लॉज सच में आता है।’ बनर्जी की तारीफ करते हुए हाकिम ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की सांता क्लॉज हैं जिन्होंने राज्य को सब कुछ दिया है।मंत्री ने कहा, ‘ममता बनर्जी हमारी अपनी सांता हैं जो कन्याश्री योजना के जरिए जरूरतमंद अभिभावकों की उनकी बेटी की पढ़ाई जारी रखने में मदद करती हैं। जब माता-पिता के पास अपनी बेटियों की शादी करने के लिए पैसा नहीं होता है तो वह परिवार की मदद करने के लिए रूपश्री कार्ड लेकर आती हैं।’

बाल ‘साहिबजादों’ के शहादत दिवस पर शोक संगीत बजाने का फैसला वापस

पंजाब सरकार ने ‘शहीदी सभा’ के दौरान 27 दिसंबर को शोक संगीत (नोट) बजाने का अपना निर्णय वापस ले लिया है। इस कार्यक्रम में श्रद्धालु सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के बेटों के अतुल्य बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।इस निर्णय को वापस लेने की घोषणा रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की। शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बाल ‘साहिबजादों’ के शहादत दिवस पर शोक संगीत बजाने के फैसले को ‘गुरमत मर्यादा’ के विरूद्ध करार देते हुए उसपर आपत्ति जताई थी। एसजीपीसी ने मांग की थी कि यह फैसला तत्काल वापस लिया जाए।

दवाइयों की हो रही थी तस्करी, अंतरराज्यीय गिरोह का पंजाब पुलिस ने किया भंडाफोड़

पंजाब पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उसने उत्तर प्रदेश और गुजरात में स्थित दवा निर्माण कारखानों से कथित तौर पर अवैध ओपिओइड विनिर्माण और आपूर्ति इकाइयों को चलाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब मादक पदार्थों और दवाओं की तस्करी करने वाले एक स्थानीय तस्कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया। प्रिंस कुमार के संबंधों की महीने भर की गयी सावधानीपूर्वक जांच के बाद यह मामला सामने आया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.