Type Here to Get Search Results !

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची युवक की जान

कोरबा। कोरबा जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के तीसरी मंजिल पर लगी। आग के चलते फ्रिज भी ब्लास्ट हो गया। इधर घर में सो रहे युवक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। आग लगी हुई देखकर मौके पर कॉलोनी वासियों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल कर्मियों के आने से पहले कॉलोनी के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, फिर थोड़ी देर के बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चपरासी के पद पर कार्यरत मनोज कुमार देवांगन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है। रात वो खाना खाकर सो गया। दूसरे दीं अलसुबह 4 बजे उसने घर में धुआं उठता देखा। ये देखकर वो अपने कमरे से बाहर निकला और शोर मचाया। मनोज ने कॉलोनी वासियों के घर का दरवाजा भी खटखटाया।

आग की भयकंर लपटों ने देखते ही देखते पुरे घर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे फ्रिज में ब्लास्ट हो गया। फ्रिज में ब्लास्ट होते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से निकलकर भागने लगे। मनोज कुमार देवांगन ने बताया कि वह बाहर वाले रूम में सोया हुआ था। अंदर पूजा रूम में आग लगी थी। आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई और अलमारी, लकड़ी की दीवान, पंखा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, तब जाकर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली। पड़ोसी ने बताया कि आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकल आया। उसने देखा कि ऊपर तीसरी मंजिल में आग लगी हुई है। उसने इसकी सूचना डायल 112 और दमकल वाहन को दी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है, साथ ही मकान को भी क्षति पहुंची हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.