Type Here to Get Search Results !

सरस्वती विद्या मंदिर में रंगमंचीय कार्यक्रम का आयोजन

शब्बीर अहमद, बेगमगंज।विद्या भारती मध्य भारत प्रांत भोपाल द्वारा मार्गदर्शित एवम विवेकानंद शिक्षा परिषद द्वारा संचालित संस्था सरस्वती शिशु मंदिर में रंगमंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती ओम तथा भारत माता की पूजा अर्चना के साथ किया। कार्यक्रम में विवेकानंद शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा , विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव,धर्मेंद्र जैन, नरेंद्र यादव, राकेश भार्गव,ओपी श्रीवास्तव, मोहनलाल सोनी, टेक सिंह लोधी, कमलेश शास्त्री, विजय कौशिक, गेंदालाल  लोधी, विद्यालय प्राचार्य प्रकाश शर्मा उपस्थित हुए। विद्यालय की बहनों द्वारा दीप मंत्र तथा सरस्वती वंदना का उच्चारण किया । उपस्थित अतिथियों का स्वागत मंत्र उच्चारण तथा पुष्प गुच्छ  भेंट कर किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के  छोटे छोटे नन्हे मुन्ने भैया बहनों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया छोटे-छोटे भैया बहनों ने विभिन्न नृत्य का प्रदर्शन करते हुए अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया तथा नाटक, महापुरुष  स्वरूप का प्रदर्शन किया गया।

बाल रंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम को संबोधित करते  हुऐ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है सरस्वती विद्या मंदिर के  छात्र-छात्राएं संस्कारवान, निष्ठावान, धैर्यवान अनुशासन  युक्त होते हैं सरस्वती विद्या मंदिर के  कार्यक्रमों में सनातन की झलक दिखती है वर्षों से सरस्वती विद्या मंदिर में सनातन का संरक्षण और छोटे-छोटे भैया बहनों में उनका संवर्धन होता चला आ रहा है और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करने वाले भैया बहनों को शुभकामनाएं दी तथा सभी भैया बहनों से अपेक्षा की वे अपने विद्यालय का अपने परिवार का अपने देश का नाम रोशन करें एक जागरूक नागरिक बने।

      कार्यक्रम के दौरान 67 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 122 भैया बहन सहभागी हुए थे इसमें से 39 ने पदक प्राप्त किए एसजीएफआई  शास. आर्चरी में 11 भैया बहनों, एवं एसजीएफआई विद्या भारती आर्चरी में 3 , एसजीएफआई रग्बी में 12 भैया का चयन हुआ है इस अवसर पर भैया बहनों का सम्मान एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम भी रखा गया । इसी के साथ विद्यालय में बाल मेला  का आयोजन किया गया जिसमें भैया बहनों द्वारा विभिन्न सामग्री की दुकानें लगाईं । कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त विद्यालय की दीदी प्रियंका शर्मा ने किया इस अवसर पर विद्यालय की भैया बहन आचार्य परिवार तथा उनके अभिभावक उपस्थित हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.