Type Here to Get Search Results !

शातिर चोर गिरफ्तार, दो लाख का माल बरामद

भोपाल। थाना गौतम नगर पुलिस ने चोरी के एक मामले में करीब 14 महीने बाद ऐसे शातिर नकबजन को दबोचा है, जिसने भोपाल सहित आसपास के इलाको में भी वारदातो को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से दो लाख का माल बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि आरिफ नगर निवासी अफसाना पति आसिफ (30) ने 2 अक्टूबर साल 2022 को शिकायत करते हुए बताया कि वह घरेलू महिला है। अलसुबह करीब पॉच बजे वह अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिये शहर से बाहर गई हुई थी। शाम करीब 6 बजे जब वह वापस घर लौटने पर जब दरवाजे पर लगा ताला खोलकर अंदर गयी तो देखा की कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी, और उसमे रखे दो मंगलसूत्र, सोने टोप्स, 16 मोती, चांदी की पायल सहित 17 हजार की नगदी गायब थी। जॉच के बाद मामला कायम कर पुलिस ने जॉच शुरु की। करीब 14 महीने बाद मुखबिर से सूचना मिली एक सदिंग्ध युवक सोने, चांदी के गहने कम कीमत में बेचने के लिये लालघाटी चौराहा पर मजदूरो के पीठे पर खडा है। खबर मिलने पर टीम ने लालघाटी इलाके पहुचंकर उसे घेराबंदी कर पकड लिया। पूछताछ में उसकी पहचान आबिद खांन पिता हिम्मत खांन (30) निवासी ग्राम बडबेली थाना कालापीपल जिला शाजापुर हाल पता रेल्वे फाटक के पास बैरागढ भोपाल के रुप में हुई। सख्ती से की गई पुछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से महिला के घर से चुराया गये माल सहित दो लाख का सामान जप्त किया है। अधिकारियो के अनुसार पकड़ाये गये आरोपी ने भोपाल के साथ ही दीगर ज़िले के कई थाना इलाको में भी चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ ही आगे की छानबीन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.