Type Here to Get Search Results !

सामूहिक आत्महत्याकांड में सुसाइड नोट ने किया बड़ा खुलासा

वाराणसी। वाराणसी में सामूहिक आत्महत्या की वारदात ने सभी को दहला दिया है. एक ही परिवार के चार सदस्यों ने एक धर्मशाला के कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. मरने वाले सभी आंध्रा प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के रहने वाले थे. मरने वालों में माता-पिता और उनके 2 जवान बेटे शामिल हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि आंध्र प्रदेश का ये परिवार आर्थिक तंगी का शिकार था। पुलिस के मुताबिक, ये परिवार दो महीनों तक भटकने के बाद वाराणसी पहुंचा था. और फिर यहां आकर पूरे परिवार ने एक साथ सुसाइड कर लिया. खुदकुशी के इस तरीके को अग्रीमेंट सुसाइड कहा जाता है।

जिसका चलन बढ़ता जा रहा है. ये वो तरीका है, जिसमें कुछ लोग या परिवार के सदस्य आपसी सहमति से एक साथ मौत को गले लगा लेते हैं।  दशाश्वमेध थाना अंतर्गत देवनाथपुरा क्षेत्र के कैलाश भवन आश्रम में एक आश्रम में आंध्र प्रदेश से आए दर्शनार्थियों के एक परिवार ने गुरुवार शाम सामूहिक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश से यह परिवार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आया था।

परिवार के चार सदस्यों ने गुरुवार को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। चारों ने धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगाई थी। होटल की एक महिला ने कमरे के अंदर कोई हलचल न होने पर उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया परंतु दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा नहीं खुलने पर महिला ने खिड़की से देखा तो सभी फांसी पर लटक रहे थे। आनन-फानन में दशाश्वमेध थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी। आत्महत्या करने वालों में तीन पुरुष और एक महिला हैं। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है।

चारों को पुलिस ने फंदे से उतारा और शव को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद कैलाश भवन में हडकंप मच गया और पुलिस सामूहिक आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। मृतकों में जय राज (23 वर्ष),लावणिया (45 वर्ष), कोंडा वर्पीय (50 वर्ष), राजेश (25 वर्ष) शामिल हैं। चारों ने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाई है। आन्ध्र आश्रम के ट्रस्टी वीवी शास्त्री ने बताया कि ये लोग 3 दिसम्बर को सुबह के समय आए थे। आश्रम की शाखा काशी कैलाश भवन में उन्हें रहने के लिए जगह दे दिया। तब से अभी तक इनकी कोई संद्ग्ध गतिविधि नहीं थी। बुधवार को इन्होने आश्रम का किराया वगैरह जमा करके रसीद ले लिया था।

पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले चार लोगों के साहव छत से लटके हुए पाए गए हैं। उनके कमरे से तेलगु में लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। सुसाइड नोट के मुताबिक, इन लोगों का पैसे को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इन लोगों ने दो महीने से घर छोड़ा हुआ था। पैसे को लेकर काफी समय से परेशान चल रहे थे। शव के पोस्टमार्टम के बाद घटना का खुलासा हो पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.