नई दिल्ली। दिल्ली में जेपी नड्डा और वसुंधरा राजे की मुलाकात खत्म हो गई है. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए निकलीं. इस दौरान उनके साथ बेटे दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के एलान की सियासी अटकलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचीं थी। मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा था। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के साथ उनके बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद हैं।