![]() |
क्रिकेट लीग का शुभारंभ का। |
बेगमगंज। नगर की आठ टीमों के बीच आईपीएल की तर्ज़ पर टूर्नामेंट का आयोजन एक जनवरी से चार जनवरी तक आयोजित किया गया है। जिसका शुभारंभ अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरजीत जाट ने बताया की इसमें गुफ़रान खान एसके हार्डवेयर, आशीष भाईजी डेंटल क्लिनिक, मिर्जा जुनैद बेग माला ट्रेडर्स द्वारा प्रथम पुरुस्कार शील्ड एवं 20 हजार रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 10 हजार रुपए व शील्ड रखी गई है
टूर्नामेंट मे मुख्य रूप से उपस्थित एमएल नेमा, विक्रम ठाकुर, आदित्य श्रीवास्तव, जावेद पठान, मिंकु घोसी, इमरान पोल्लार्ड, अमन खान , गोविन्द ठाकुर, महबूब, आमिर पठान, पवन कुशवाह, यासिर, चंदू कुशवाह उपस्थित रहे जिन्होंने बैटिंग और फील्डिंग करके क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया।