Type Here to Get Search Results !

‘लखटकिया जीत’ वाली बीजेपी! इस नाम की ग्वालियर चंबल अंचल में खूब हो रही चर्चा, जानिए आखिर क्या है वजह ?

ग्वालियर। “लखटकिया जीत” वाली BJP! जी हां भारतीय जनता पार्टी को ग्वालियर चंबल अंचल में इसी नाम से पुकारा जा रहा है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी के इस नाम की चर्चा भी खूब हो रही है। लेकिन इसके पीछे आखिर वजह क्या है ? आइए जानते है…

देश की राजनीति में ग्वालियर चंबल अंचल अपना मजबूत वजूद रखता है। इतिहास के पन्नों से लेकर आज के दौर में इस अंचल में बीजेपी काफी मजबूत है। जिसका गवाह 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम बताते है। अंचल की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने बड़ी और मजबूत जीत हासिल की थी। इसी जीत के आंकड़े के कारण ही भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव के कैंपेन में लखटकिया जीत वाली BJP को प्रमोट कर रही है।

आइए आपकों 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम के उस आंकड़ें से रूबरू कराते है, जिस कारण BJP अब “लखटकिया BJP” को प्रमोट कर रही है।

भिंड लोकसभा- संध्या राय 1 लाख 99 हजार 885 वोट से जीती।

ग्वालियर लोकसभा- विवेक नारायण शेजवलकर 1 लाख 46 हजार 842 वोट से जीते।

गुना लोकसभा- केपी यादव 1 लाख 25 हजार 549 वोट से जीते।

मुरैना लोकसभा- नरेंद्र सिंह तोमर 1 लाख 13 हजार 341 वोट से जीते।

कभी थे दुश्मन आज हैं दोस्त: एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा था चुनाव, अब एक ही दल के लिए कर रहे प्रचार

2019 लोकसभा चुनाव के मजबूत जीत वाले आंकड़े के दम पर बीजेपी फिर से ग्वालियर चंबल अंचल की चारों लोकसभा सीट पर लाखों वोट से जीत का दावा कर रही है। बीजेपी के जिला मीडिया सह प्रभारी यश शर्मा का कहना है कि 2019 के परिणाम में लखटकिया जीत हासिल करने वाली भाजपा एक बार फिर से लखटकिया जीत हासिल करेगी।

वहीं बीजेपी के लखटकिया जीत हासिल करने के दावे पर कांग्रेस भी तीखा पलटवार कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जनता को धोखे में रखकर चुनाव जीता था, लेकिन इस बार बीजेपी को अंचल की चारों लोकसभा सीट पर लखटकिया जीत नहीं बल्कि लखटकिया हार का सामना करना पड़ेगा।

लोकसभा के पहले फेस में MP की इन सीटों पर मतदान: कौन-कौन उम्मीदवार..? जानें नामांकन से लेकर वोटिंग तक सबकुछ

चुनावी माहौल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों आपने सामने है। दोनों ही पार्टियां लाखों वोट के साथ यानी की लखटकिया जीत का ऐलान भी कर रही है, लेकिन क्या इस बार भी बीजेपी के चारों प्रत्याशी लखटकिया जीत हासिल कर पाएंगे ? ये 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना में साफ हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.