Type Here to Get Search Results !

बड़ादेव जनजातीय समाज के प्रथम पूज्य देव : राज्यपाल पटेल

भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि बड़ा देव, जनजातीय समाज के प्रथम पूज्य देव है। बड़ा देव के आराधना स्थल के लोकार्पण का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। राज्यपाल श्री पटेल रविवार को दमोह जिले के जबेरा विकासखण्ड के ग्राम चौरई में बड़ा देव मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास ऊईके भी मौजूद रहे। मंदिर का निर्माण लगभग एक करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से हुआ है।

राज्यपाल श्री पटेल ने नव निर्मित मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने दमोह जिले के जनजातीय लोक जीवन पर आधारित पुस्तिका का लोकार्पण भी किया। मंदिर परिसर में “एक पेड़- मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय गौरव और संस्कृति संरक्षण और संवर्धन हो रहा है। प्रदेश सरकार भी जनजातीय समुदाय के इतिहास, संस्कृति के विकास और संरक्षण प्रयासों के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी का प्ररिणाम है कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 में दमोह जिले के चौरई ग्राम पंचायत में बड़ादेव मंदिर निर्माण की जो घोषणा की गई थी वह आज पूर्ण हो गई है। राज्यपाल श्री पटेल ने उपस्थित जनजाति समुदाय को बड़ादेव मंदिर के लोकार्पण की बधाई और शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम जनमन योजना और धरती आबा योजना के तहत मध्यप्रदेश में अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिसका सीधा लाभ जनजाति वर्ग को हो रहा है। उन्होंने पीएम जनमन योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जनजाति वर्ग के सबसे पिछड़ी समुदाय बैगा, भारिया और सहरिया वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र सरकार की यह अभिनव योजना है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से बैगा, भारिया और सहरिया समुदाय का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। राज्यपाल श्री पटेल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए उपस्थित जन समुदाय को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास ऊईके ने जनजातीय समुदाय के गौरवशाली इतिहास की चर्चा कर नव निर्मित मंदिर के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत चौरई में बड़ादेव आराधना स्थल के लोकार्पण से अत्यंत विशेष पल है। वीरांगना रानी दुर्गावती के कर्मस्थल पर स्थापित बड़ादेव आराधना स्थल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा। मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल ने महारानी दुर्गावती के जन्मदिवस के अवसर पर जनजाति समुदाय के आराध्य बड़ादेव मंदिर के लोकार्पण की शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.